Atpee Mishra
प्रयागराज
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी के दो भाइयों को राहत दी है। इनकी गिरोहबंद कानून के तहत दर्ज एफआइआर पर पुलिस रिपोर्ट पेश होने तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने याचियों को पुलिस विवेचना में सहयोग करने का निर्देश दिया है। वहीं, पुलिस को विवेचना शीघ्र पूरी करने का भी निर्देश दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र व न्यायमूर्ति एसके पचौरी की खंडपीठ ने मुख्तार अंसारी की पत्नी के भाई अनवर शहजाद व सरजील रजा की याचिका पर दिया है। याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी व अजय कुमार श्रीवास्तव ने बहस की। याचियों पर गिरोह बनाकर जमीन हथियाने और बेनामी खरीद से संपत्ति बनाने के आरोप में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। गाजीपुर कोतवाली में दर्ज एफआइआर को रद करने की मांग की गई थी।
No comments:
Post a Comment