धर्मेन्द्र सेठ जौनपुर
लड़की भगाने वालों को बचा रही पुलिस
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में एक अवस्यक लड़की को गांव का ही एक युवक अगवा कर भगा ले गया। इस कृत्य में उसके दो साथी भी सहयोगी रहे जो कुछ दिन गायब रहने के बाद वापस लौट आये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन लाभ पाकर हाथ पर हाथ पर धर कर बैठी है। न तो लड़की को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है और भगाने में शामिल दोनों युवकों को दबोचने से भी परहेज कर रही है। उक्तगांव के विक्रमा जीत यादव ने थाने में तहरीर दिया कि उनकी किशोरी पुत्री बीते 10 नवम्बर को पोखरे पर गयी थी जहां से गांव के अभिषेक, शनि और अजय पाल ने उसे अगवा कर गायब कर दिया। अभिषेक और शनि तीन बाद लौट आये लेकिन अजय पाल अभी तक नहीं लौटा और उसकी पुत्री भी लापता है। इन तीनों ने ही उसे गायब किया है। काफी प्रयास के बाद 20 नवम्बर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया लेकिन बरामदद और गिरफतारी का प्रयास नहीं किया जा रहा है। यदि उक्त दोनों युवकों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ हो तो लड़की बरामद हो सकती है। भुग्तभोगी पिता ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से अपनी पीड़ा सुनाई तो उन्होने कार्यवाही कराने का आस्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment