Vijay Yadav and Saif Khan
जौनपुर
तहसील मड़ियाहूं में आये दिन अतिक्रमण के कारण लोगों के लिए बना मुसीबत प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है नगर में अतिक्रमण के कारण लगा जाम विकराल रूप धारण कर चुका है, इस समस्या को लेकर प्रशासनिक कोई अधिकारीगण गंभीर नहीं है।
नगर पंचायत और पुलिस अधिकारी तक इस समस्या से आये दिन जूझ रहे हैं लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती नगर में कोतवाली तहसील के पास कुछ दुकानदारों ने सड़क कब्जा कर बैठे हैं ठेला खोमचा वाले भी सड़क पर ही अपना अड्डा जमाए हुए हैं वही बनारस रोड पर बस स्टैंड जीप स्टैंड अपनी वाहनों को रास्ते में जाम लगा कर सवारी भरने में मशगूल रहते हैं।
किसी बड़े हादसा को न्योता दे रहे इन वाहनों के खिलाफ भी प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है नगर पंचायत द्वारा कभी-कभी खानापूर्ति करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है जो अतिक्रमण एक तरफ हटता है तो दूसरी दुकानदार कब्जा कर लेते हैं जिससे पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है।
मड़ियाहूं नगर के मुख्य मार्ग दिनों दिन सकरे होते जा रहे हैं बाजार की सड़कों पर बड़े व छोटे दुकानदार की सामग्री ऐसी रखी रहती है जिसके कारण मोटरसाइकिल एवं साइकिल सवार वही बीच सड़क पर अपने वाहन खड़े कर सड़क पर अतिक्रमण कर सामान बेचने वाले से सामान खरीदने चले जाते हैं।
अब इन तहसील के बाजार मार्गो से गुजरना भी तकलीफ दायक हो गया है, मड़ियाहूं के बाजार कोतवाली तिराहा से लेकर रेलवे फाटक तक व बनारस रोड पर रेलवे फाटक से जौनपुर मिर्जापुर मार्ग व जलालपुर अली मार्गो पर सारे दिन सबसे ज्यादा आवाजाही रहती है और जाम भी यही लगता है पुलिस के द्वारा कभी-कभार कार्यवाही करके रास्ता बनाने का प्रयास किया जाता है लेकिन नगर पंचायत द्वारा कभी भी कोई गाइडलाइन तय नहीं की गई ताकि व्यापारी उस लाइन के बाहर सामान ना रखें केवल नगर पंचायत द्वारा खानापूर्ति कर अतिक्रमण को न्योता दिया जाता हैं।
No comments:
Post a Comment