*भाजपा की नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी जी का नगर में सर्वप्रथम आगमन*
रिपोर्ट, नसीम अहमद,शोहरत अली,
मछलीशहर के गंगा पैलेस में भाजपा की नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी जी, का नगर में सर्वप्रथम आगमन पर मण्डल अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल जी, के नेतृत्व में भब्य स्वागत वंदन व अभिनंदन किया गया ।अपने सम्बोधन में श्रीमती सीमा द्विवेदी जी, ने कहा कि जब मैं मुगरा बादशाहपुर से विधानसभा चुनाव हारी थी तो हमारे सभी सम्मानित कार्यकर्ता दुखी हुए थे मगर एक बार मैं फिर राज्सभा सांसद बन कर आई हूँ अतः ज़मीन से जुड़े सभी कार्यकर्ता बन्धुओ को मैं उसी तरह सम्मान करती रहूंगी जैसा कि अब तक करती आई हूँ। और मैं छेत्र का विकास गरीबो का उत्थान व जनहित में ज़रूरी सभी कामो को वरीयता देकर विकास करने का संकल्प लेकर काम करूंगी इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री रामविलास पाल जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री ब्रह्मदेव मिश्रा जी, श्री सुरेंद्र बिक्रम सिंह जी, श्री मेहीलाल गौतम जी, रजन सिंघ जी, फहिमी रिजवी जी, के साथ सभी मोर्चो के कार्यकर्ता बन्धु व सैकड़ो की संख्या आये हुए लोगो ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन श्री अनुराग श्रीवास्तव जी, ने किया।
No comments:
Post a Comment