Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
बलरामपुर
शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलरियागंज चौराहे के पास मंगलवार की रात एक युवक को जहरखुरानों निशाना बनाकर लूट लिया। युवक चौराहे पर ही रात में अचेत पड़ा रहा। उधर से देर रात कोतवाल केके गुप्ता निकले तो उनकी नजर अचेत पड़े युवक पर जा टिकी। उन्होंने युवक को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घंटों इलाज के बाद भी युवक की चेतना लौट पाई तो असलियत की जानकारी हो सकी।
बलिया के कुभाव थाना अंतर्गत बेल्थरा रोड के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र सुरेश कुमार बेंगलुरु रहते हैं। वह मंगलवार को ट्रेन से आजमगढ़ पहुंचे। उन्होंने बस से बलिया जाना था। रात में करीब आठ बजे बिलरियागंज चौराहा स्थित एक दुकानदार की चौकी पर अचेत अवस्था में पड़े मिले। उन्हें जहरखुरानों ने कहां निशाना बनाया कहना मुश्किल है। पुलिस के अनुसार जहरखुरानों ने संतोष का मोबाइल फोन व नगदी लूट लिया है।
No comments:
Post a Comment