राम भवन यादव आजमगढ़
*क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर कभी भी फूट सकता है ग्रामीणों का गुस्सा* निजामाबाद आजमगढ़ क्षेत्र में श्रीकांतपुर गांव का रोड बीते कई दिनों से हादसे का कारण बन रहा है जहां आए दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है और रोड के ऊपर बड़े-बड़े पत्थर जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे कभी साइकिल से गिर जा रहे हैं रोड इतना सकरा है कि कभी-कभी ट्राली भी पलट जा रही है ऐसे में पूरा गांव पूरे आक्रोश में है इसकी शिकायत गांव वालों ने उच्चाधिकारी से भी की लेकिन इसकी कोई भी करवाई नहीं हो रही है गांव के अमरजीत. ध्यानचंद. रामबृक्ष. पवन कुमार. राजेश कुमार. त्रिलोकी यादव. दिनेश यादव. महेंद्र यादव. बालचंद. कतवारु सोनकर.से बात करने पर सभी गाँव के लोगों का गुस्सा सड़क मार्ग को लेकर फुट पड़ा है संवाददाता राम भवन यादव
No comments:
Post a Comment