कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाने वाला दिवाली में विशेष रूप से माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. दिवाली साल के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है. रोशनी और रंगों का ये त्यौहार बहुत सारी खुशियां और उत्साह लेकर आता है.
इस त्यौहार के दिन हम भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. दिवाली पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी का घर में स्वागत करना शुभ माना जाता है. इस साल दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी. मान्यता है कि दिवाली में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. ऐसे में चलिए बताते हैं आपको कुछ विशेष कार्य जो जरूरी है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक टूटा हुआ दर्पण रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है.
वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में टूटा फूटा फर्नीचर रखना अशुभ माना जाता है. वास्तु के मुताबिक फर्नीचर में टूटा-फूटा बुरा असर डालती है.
भूलकर भी किसी देवी-देवता की खंडित मूर्ति या तस्वीर की पूजा नहीं करनी चाहिए. दुर्भाग्य को दूर करने के लिए दिवाली से पहले ऐसी फोटो और मूर्तियों को जरूर किसी पवित्र स्थान में ले जाकर दबा दें.
No comments:
Post a Comment