*तेजतर्रार अधिवक्ता विशाल त्रिपाठी को जिला महामंत्री (युवा प्रकोष्ठ) के पद से नवाजा गया*
विजय अग्रवाल बदलापुर*
*जौनपुर - राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत कि तरफ सेसिविल कोर्ट जौनपुर के तेजतर्रार अधिवक्ता विशाल त्रिपाठी को जिला महामंत्री (युवा प्रकोष्ठ) जौनपुर के पद से नवाजा गया।*
*इनके स्वभाव व कार्यशैली को देखते हुए संगठन के संस्थापक सदस्यठगण राष्ट्रीय अध्यक्ष जी प्रदेश अध्यक्ष जीऔर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री जीऔर राष्ट्रीय संगठन मंत्रीजी ने जौनपुर जिले का महामंत्री के पद का भार सौंप दिया।*
*अधिवक्ता विशाल त्रिपाठी खुटहन थाना क्षेत्र के लवायन के मुख्य निवासी हैं। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का मुख्य उद्देश्य है कि सदैव अधिवक्ताओं के हितों के लिए कार्य व मजबूती बनाए रखना।*
*अधिवक्ता विशाल त्रिपाठी जी को जिला महामंत्री का पद ग्रहण करते हुए उपस्थित सभी लोगों का हृदय से आभार प्रकट किया।*
No comments:
Post a Comment