Girish Chandra Yadav
मऊ
जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। बुधवार को जांच में सिर्फ दो संक्रमित मिले। छह लोग डिस्चार्ज होकर घर गए
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को एंटीजन से 874 की जांच की गई। लैब से 405 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें दो संक्रमित मिले है। इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन के साथ बापू आयुर्वेदिक एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमित मिले लोगों में मुहम्मदाबाद से एक और परदहा से एक है। बताया कि जिले से अभी तक 64288 संदिग्धों का नमूना लैब भेजा गया है। इसमें 61131 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 59981 निगेटिव है और 3157 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 65 सक्रिय केस है। एंटीजन टेस्ट के बावत बताया कि 96690 की जांच कराई गई है। इसमें 1568 संक्रमित मिले है।
No comments:
Post a Comment