सरायमीर आजमगढ़ 04/11/2020
सरायमीर नगर पंचायत कार्यालय में आने वाली जनता व सभासद बिना मास के दिखे जब कि लिखा हुआ है कि,, बिना मास कार्यालय में प्रवेश वर्जित है,, मगर इस कार्यालय में केवल ईओ.बड़े बाबू ही मास्क लगाये दिखे. बाकी अन्य कर्मचारी सभासद, व आने वाली जनता बिना मास्क के नगर पंचायत कार्यालय कैम्पस में दिखी. कोविड 19 के पालन कराने वाले जिम्मेदार और जुर्माना लगाने की ब्यवस्था को देखने वाली नगर पंचायत का यह आलम है तो और ब्यवस्थाओं के बारे जमीनी हकीकत क्या होगी आसानी से समझा जा सकता है.
*अबुलबशर आज़मी पत्रकार* *सरायमीर आजमगढ़*
No comments:
Post a Comment