अजय कुमार मिश्रा आजमगढ़
मुठभेड़ में २५००० के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
दीदारगंज आजमगढ़---- पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत २५००० के इनामी पुष्पनगर नहर के पास हुई मुठभेड़ से संबंधित अपराधी प्रवीण उर्फ मोनू पुत्र भुलई साकिन भादौ थाना दीदारगंज को सोंगर पुलिया के पास से थानाध्यक्ष दीदारगंज ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अपने हमराहियों के साथ मुठभेड़ के बाद भाग रहे प्रवीण को दौड़ा कर पकड़ लिया ।
थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रवीण उर्फ मोनू को पकड़ने के बाद उसकी तलाशी में एक देशी कट्टा एक खोखा कारतूस एक जिन्दा कारतूस ४७० ₹ मिला जिले में हुई कई घटनाओं में शामिल होना कबूल किया । सम्बन्धित अपराधी का पुराना अपराधिक रिकार्ड है जिले के बिभिन्न थानों में बिभिन्न धाराओं में वान्टेड है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से उ०नि० अखिलेश चन्द पाण्डेय ,उ०नि०जावेद अग्रतर , का०राजू गौण , बृजेश यादव , उमाशंकर पटेल तथा सदानन्द सिंह सामिल थे।
No comments:
Post a Comment