सुलतानपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने काबुल विश्वविद्यालय के भीतर घुसकर 25 से ज्यादा छात्रों को मौत के घाट उतारने की घटना के विरोध में मंगलवार को पटेल चौक पर आतंकवाद का पुतला फूंका।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वैभव प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद संपूर्ण विश्व को परिवार मानता है। अफगानिस्तान के विश्वविद्यालय परिसर में आतंकवादियों ने कायरता पूर्ण हरकत को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े होने के चलते विद्यार्थी परिषद सदैव सभी के साथ खड़ा रहता है। आतंकवाद की घटनाएं चिताजनक हैं। आतंक के खात्मे के लिए सभी देशों को एकजुट होना होगा। जिला सह संयोजक राजवंत, कमलेश, अभिजीत पटेल, आनंद तिवारी, शिवम सिंह, उत्कर्ष दूबे समेत परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment