आद्या प्रसाद सिंह जौनपुर
सेवानिवृत्त चकबंदी कर्ता लल्लन सिंह का विदाई समारोह संपन्न
जौनपुर
चकबंदी कर्ता सेवानिवृत्त ललन सिंह का विदाई समारोह चकबंदी कार्यालय चौकिया जौनपुर में बहुत ही भावुकता पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्हें विभागीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी ,अधीनस्थ कर्मचारीयों द्वारा माल्यार्पण करके अंगवस्त्रम ,गीता, रामायण, छड़ी, छाता घड़ी,कपड़ा शाल आदि देकर सम्मानित करते हुए सेवानिवृत्त होने की शुभकामना देते हुए भावभीनी विदाई दी गई ।इसी क्रम में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता आद्या प्रसाद सिंह ने संस्था के माध्यम से लल्लन सिंह को विशिष्ट सेवा सम्मान पत्र द्वारा "कर्मवीर" की उपाधि का प्रशस्ति पत्र देकर माल्यार्पण किया ।इस अवसर पर चकबंदी विभाग के डीडीसी सोमनाथ मिश्र ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को कभी भी निष्क्रिय नहीं रहना चाहिए ।सरकारी सेवाओं से मुक्ति पाने के बाद उन्हें जीवन में जीवंतता तथा जागरूकता बनाए रखने के लिए जनहित से संबंधित जन सेवा का कार्य करते रहना चाहिए ।उनके लिए इससे अच्छा जनहित का कार्य करने का अवसर और कोई नहीं हो सकता।
दो
श्री लल्लन सिंह सेवानिवृत्त चकबंदी कर्ता
विशिष्ट अतिथि के रूप में एसओसी दयानंद सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री लल्लन सिंह कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता थे ।उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐसे ऐसे कार्य कर डाले जिन्हें कई कर्मचारियों ने असंभव मान रखा था।
इसके लिए ये बधाई के पात्र हैं ।इनका सर्विस फंड और पेंशन संबंधी जो भी कागजात हैं उन्हें शीघ्राति शीघ्र कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दिया जाएगा ।इसी क्रम में सीओ प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव सीओ राजेंद्र राम सीओ गजाधर सिंह सीओ साकेत कुमार त्रिपाठी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किए एवं श्री लल्लन सिंह के कार्यों की और उनके कार्यकाल की मुक्त कंठ से सराहना किया ।उल्लेखनीय है कि इसी अवसर पर विभाग की अनुसेवक रही अमरावती देवी भी सेवा मुक्त हो चुकी थी उनका भी उसी तरह से सम्मान करते हुए विदाई समारोह संपन्न हुआ जिस तरह लल्लन सिंह जी का विदाई हुआ। कार्यक्रम का आयोजन चकबंदी संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार अस्थाना द्वारा किया गया समस्त कार्यक्रम का बहुत ही अच्छे ढंग से संचालन बृजेश कुमार पाठक ने किया। अंत में ललन सिंह ने अपने सेवानिवृत्ति के अवसर पर इस तरह के आयोजन करने और विभाग के समस्त उच् पदाधिकारियों द्वारा अमूल्य समय निकाल कर कार्यक्रम में भाग लेने को बहुत ही सराहनीय बताते हुए सभी विभाग के आए हुए और इस कार्यक्रम में शामिल हुए पदाधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment