Ajay Mishra and Dr. Nandlal Yadav
बलरामपुर
अतरौलिया थाना क्षेत्र के मुबारक पुर धर्म कांटा के पास मंगलवार की रात तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। जबरदस्त हादसे में साइकिल सवार युवक को गंभीर चोटें आईं हैं। साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अतरौलिया थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी कमलेश (18) पुत्र श्रीराम मंगलवार की रात को साइकिल से बाजार सब्जी खरीदने निकले थे। घर लौटने के दौरान मुबारकपुर धर्म कांटा के पास तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगाने के कारण कमलेश साइकिल समेत छिटककर दूर जा गिरा। इलाकाई लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे बाइक सवार को भी चोटें आईं, लेकिन वह बाद की मुसीबतों से बचने के लिए मौके से भाग निकला।
No comments:
Post a Comment