Dr.U.S. Bhagat
महानगर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग वाराणसी द्वारा दशाश्वमेध स्थित शीतला माता मंदिर के पास राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर मां गंगा का गुण गान किया तथा पंचमेवा से दुग्ध अभिषेक व मां गंगा की आरती महानगर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में किया गया! इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार पांडे ने कहा कि यूपीए सरकार ने अपना वादा पूरा कर मा गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित कर भारत का मान बढ़ाया और गंगा माता का जन्म और मोक्ष का तर्पण प्राचीन काल से मां गंगा से रहा है! उन्होंने काशी की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे हर संभव मदद करके स्वच्छ रखें तथा गंगा में कूड़ा माला फूल आदि ना बहावें! इस अवसर में मुख्य रूप से राजेश्वर सिंह पटेल राघवेंद्र चौबे मनिंद्र मिश्रा अतुल मालवीय शंकर पांडे दिग्विजय सिंह जितेंद्र सेठ ओमप्रकाश ओझा संदीप त्रिपाठी सुनील कपूर बबलू बिंद संजय शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment