रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले और घरेलू क्रिकेट में अपना दमखम दिखाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में चुना गया है, जिसे चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। इसी बीच आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस का निधन हो गया है।
गौस 53 वर्ष के थे और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। एक क्रिकेटर के रूप में सिराज की सफलता में उनके पिता की अहम भूमिका रही और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन किया। सिराज की इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बात की जानकारी दी है कि सिराज के पिता गौस का निधन हो गया है। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे।
No comments:
Post a Comment