संजय पान्डेय मनोज पान्डेय आजमगढ़
रामलीला समिति बड़सरा खालसा द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन के कार्यक्रम में आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक संजय कुमार पांडे ने अपने वाकतव्य में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों की वर्तमान समाज में प्रासंगिकता को बताते हुए कहा कि जैसे भगवान राम ने पिता के वचन का पालन करते हुए आदर्श पुत्र होने का संदेश दिया साथ ही शबरी के जूठे बेर को खाकर ऊंच-नीच की भावना को भी दूर करने का संदेश दिया और महा ज्ञानी योद्धा रावण का वध करके यह संदेश दिया कि अच्छे कर्म का अच्छा परिणाम और बुरे कर्म का बुरा परिणाम होता है
इस अवसर पर रामलीला समिति के व्यवस्थापक तेज बहादुर पाठक बृजेश पाठक आशीष मिश्रा आदित्य पाठक उजागीर भाई अनिल सिंह आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला संजोजक मनोज पाण्डेय एवं जिला सचिव प्रधान गोरख राजभर प्रधान पापु उपाध्याय पूर्व प्रधान अनिल सिंह आदि लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment