नई दिल्ली
फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट ने फराज खान के निधन पर एक रेयर फोटो शेयर की है, जिनका आज निधन हो गया हैl वह बेंगलुरु के अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थेl फराज खान को संगीत से भी प्यार थाl पूजा भट्ट ने पर आज फराज खान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'फराज खान आप का संगीत सदा गूंजता रहेगाl'
इसके पहले पूजा भट्ट ने फराह खान के निधन पर दुख जताया था और लिखा था, 'भारी मन से मुझे यह सूचित करना पड़ रहा है कि फराज खान का निधन हो गया है और अब वह हमें छोड़कर चले गए हैंl मैं उनकी ओर से उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने बुरे वक्त में उनका साथ दियाl उनके जाने से जो रिक्तता हुई है, उसे भरना बहुत मुश्किल हैl' फराज खान का बॉलीवुड डेब्यु 1996 में हिंदी फिल्म 'फरेब' से हुआ थाl फिल्मों में उनकी पहचान रानी मुखर्जी की फिल्म 'मेहंदी' के साथ हुई थीl यह फिल्म 1998 में आई थीl
No comments:
Post a Comment