Sharad Kapoor sitapur
*पशु सेवा समिति ने अपनी जान पर खेल बचाई गौ माता की जान*
*पुनः पेश की मानवता की मिशाल*
वीडियो देखें👉👉👉
आज रविवार को चुंगी चौकी में तैनात संदीप मेहरा व पियूस भाई से सूचना प्राप्त हुई कि
पुराना कांजी हाऊस स्थान चुंगी चौकी पर एक गौ माता गहरे कुए में गिर गई है सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पशु सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष विजय सेठ अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची |
मौके पर पहुंच दमकल विभाग को इसकी सूचना अवगत कराई गई कुछ ही समय में सब मौके पर पहुंच गए,मौके पर पहुंच पशु सेवा समिति के नगर उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा को दमकल विभाग की सहायता से कुएं में भेजा गया संजीव मिश्रा द्वारा गौ माता को सकुशल कुएं में बांधा गया
तादुप्रंत कुएं में पानी भर उनको सकुशल बाहर निकाल लिया गया | इस दौरान
विजय सेठ,ऋषभ,संजीव मिश्रा,पिंटू मिश्रा व दमकल विभाग की टीम मौजूद रहे
सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए उनके इस सराहनीय कार्य की उपस्थित जनसुमदाय ने भूरि - भूरि प्रशंसा की | पशु सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सेठ व समस्त पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से निवेदन किया उक्त सूखे व अनुपयोगी कुएं को बन्द कराने की कृपा करे जिससे भविष्य में ऐसी घटना दुबारा घटित ना हो |
*शरद कपूर*
*सीतापुर*
No comments:
Post a Comment