अन्जू पाठक जौनपुर
*शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूरी :जिलाधिकारी*
*जौनपुर एमएलसी चुनाव अपडेट*
*शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूरी :जिलाधिकारी
शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूरी – जिलाधिकारी
जौनपुर एमएलसी चुनाव अपडेट
जौनपुर। स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए 1 दिसंबर को जिले में मतदान होना है, इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, कलेक्टर से पोलिंग पार्टियां भी रवाना कर दी गई हैं, डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि, चुनाव के लिए कुल 94 बूथ बनाए गए हैं, शिक्षक एमएलसी में 22 स्नातक एमएलसी के लिए 72 बूथ निर्धारित किए गए हैं, 1 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था बनाई गई है। मतदान के बाद वाराणसी कमिश्नरी के स्ट्रांग रूम मैं रखी जाएंगी मत पेटिका।
कुल मतदान केंद्र-22
शिक्षक एमएलसी में मतदाता-छह हजार 706
शिक्षक एमएलसी में महिला मतदाता-एक हजार 296
शिक्षक एमएलसी में पुरूष मतदाता-पांच हजार 410
शिक्षक एमएलसी के लिए बूथ-22
स्नातक एमएलसी में कुल मतदाता-48 हजार 418
स्नातक एमएलसी में महिला मतदाता-14 हजार 412
स्नातक एमएलसी में पुरूष मतदाता-34 हजार छह
स्नताक एमएलसी के लिए बूथ-72
पोलिग पार्टियां-94
जोनल मजिस्ट्रेट-छह
सेक्टर मजिस्ट्रेट-22
डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पोलिग पार्टियों की रवानगी की जा रही है, चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया । कलेक्ट्रेट से पोलिग पार्टियां रवाना हो रही है। एसडीएम सुनिश्चित करेंगे कि सभी पोलिग पार्टियों के पास निर्वाचन संबंधी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध रहें
No comments:
Post a Comment