अंबेडकरनगर
नियम-कानून को ताख पर रखकर अवैध पटाखों का कारोबार घर-घर चल रहा है। बुधवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर छह लाख से ऊपर के अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया। वहीं छापेमारी की सूचना मिलते ही कारोबारी भाग निकले। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बुधवार को एसडीएम मोइनुल इस्लाम और सीओ सदर नवीन कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ कोतवाली क्षेत्र में पटाखा कारोबारियों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की। टीम सबसे पहले दोस्तपुर मार्ग स्थित गौहन्ना में बने सुमित टंडन के पटाखा गोदाम पर पहुंची। वहां जांच-पड़ताल में पटाखा गोदाम के लाइसेंस का रिन्यूल नहीं मिला। बचाव के जरूरी इंतजाम भी नहीं पाए गए। इसके बाद टीम ने शहजादपुर बाजार स्थित पंडाटोला में उनके घर छापेमारी की। यहां बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद हुए। पटाखों को सील कर दिया गया। इसके बाद टीम ने पंहितीपुर मार्ग स्थित कसौधन पटाखा गोदाम पर छापेमारी की। यहां गोदाम के पीछे बने व्यापारी के घर से करीब चार पिकअप अवैध पटाखे बरामद हुए। पटाखों को सील कर पुलिस कोतवाली ले आई। कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों जगह आबादी के बीच से पटाखे बरामद किए गए हैं। कारोबारियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment