श्रवण बेटी
मेदिनीनगर (झारखंड)
केतातकला सीएसपी से 2.24 लाख रु. लूटकर भागे अपराधी
लूट के बाद सीएसपी संचालक को कमरे में बंद कर मोबाइल व चाबी फेंकी
नप अंतर्गत रेहला थाना से तीन किमी दूर एनएच 75 पर अवस्थित केतातकला पंचायत सचिवालय भवन में संचालित सीएसपी से बुधवार को दिनदहाड़े तीन हथियारबंद अपराधी 2.24 लाख लूट कर फरार हो गए। घटना दिन के 11.15 बजे की है। सूचना पर रेहला थाना प्रभारी लालजी यादव पहुंचे और लुटेरे की भागने की पड़वा मोड़ की दिशा में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच एसपी संजीव कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सुरजीत कुमार मौके पर पहुंचकर सीएसपी संचालक से गहनता से घटना की बारे में पूछताछ की।
बतौर एसडीपीओ सीएसपी संचालक के घटना के दिए गए बयान बदलता रहा। पहले उसने 2.74 लाख रुपए लूटे जाने की बात कही। बाद में उसने 2.24 लाख की बात कही। उन्होंने बताया कि बिना मुंह ढके अपराधियों की हुलिया बताने में असमर्थता, उनके भागने की दिशा, आलमीरा में कैश रखने के पोजिशन में बदलाव जैसे भ्रामक बयान से यह मामला संदेहास्पद लग रहा है। हालांकि उन्होंने इस मामले की शीघ्र खुलासा करने की बात स्पष्ट रूप से कही।
No comments:
Post a Comment