Mayank Jha and Anil Gupta
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) से छेड़छाड़ करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। उसने इस रैकेट में रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों को संलिप्त बताया है। इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। रिपब्लिक टीवी ने पुलिस के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह मुंबई पुलिस आयुक्त के खिलाफ मानहानि का केस दायर करेगा। टीआरपी के जरिये ही पता चलता है कि किस टीवी कार्यक्रम को सबसे ज्यादा देखा गया, दर्शकों की पसंद क्या है और किस चैनल की लोकप्रियता कितनी है। मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बताया कि रिपब्लिक टीवी चैनल भी इस झूठे टीआरपी रैकेट में शामिल था।
रैकेट का भंडाफोड़ करने वाली मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इस संबंध में दो मराठी चैनल मालिकों को गिरफ्तार किया है। उन्हें अदालत ने शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीआरपी निर्धारण प्रक्रिया में शामिल 'हंस' एजेंसी के दो पूर्व कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपित के पास से पुलिस ने 20 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। 8.5 लाख रुपये उसके बैंक लॉकर से मिले हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस मामले में रिपब्लिक टीवी के जिम्मेदार लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा फिर वह चैनल का डायरेक्टर हो, प्रमोटर हो या कोई अन्य कर्मचारी। उन्होंने कहा कि आरोपित चैनलों के बैंक खातों की जांच भी की जा रही है और टीआरपी रैकेट के लिए जिम्मेदार लोगों को आगे की जांच के लिए पुलिस समन कर रही है।
No comments:
Post a Comment