#IIN
डा यू एस भगत, वाराणसी
हाथरस सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को हो फांसी : महिला व्यापारी
वाराणसी । हाथरस की बिटिया के दुःख में जहां सारा देश आक्रोशित है वहीं वाराणसी की महिलाओं में भी गुस्सा है । इसको लेकर पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल सविता सिंह के नेतृत्व में महिलाओं के समूह ने सिगरा स्थित शहीद उद्यान पर हाथरस , बागपत और राजस्थान की बेटियों पर नरपशुओं की दरिंदगी पर अपना गुस्सा प्रकट करते हुए उन दरिन्दों के पुतले को प्रतीकात्मक फांसी दी । वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी से मांग किया कि ऐसी घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष दल बने और तुरंत न्याय की प्रकिया पूरी हो । पूर्वांचल महिला मंडल अध्यक्ष सविता सिंह की एक ही मांग है कि आज दिल्ली हाथरस राजस्थान और आज बागपत । बेटियां कही भी सुरक्षित नही है । सरकार को त्वरित न्याय की प्रक्रिया चालू करनी चाहिए और दोषियों को कड़ा दंड मिलना चाहिए जिसमें अविलंब उनको सजा का प्रावधान हो । फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर तुरंत सजा दी जाए ताकि अपराधियों के अंदर डर रहे । इस घटना के प्रति समाज में जिस तरह से गुस्सा आ रहा है वह सरकार की अदूरदर्शिता को दिखाता है । महिला व्यापारियों ने कहा कि हाथरस की घटना को जिस तरह पुलिस ने छुपाया वह अति अशोभनीय और निंदनीय है। वाराणसी व्यापार मंडल तथा पूर्वांचल महिला मंडल इसकी घोर निंदा करता है तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग करता है। इस रोष प्रदर्शन में वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री प्रमोद अग्रहरि, बबलू, पूर्वांचल महिला मंडल अध्यक्ष सविता सिंह, गुड़िया केसरी, रजनी देवी, राजनी देसाई ,चांदनी, हुमा बानो निर्मला देवी तथा मीना कुमारी सम्मिलित रहीं।
डा यू एस भगत, वाराणसी
हाथरस सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को हो फांसी : महिला व्यापारी
वाराणसी । हाथरस की बिटिया के दुःख में जहां सारा देश आक्रोशित है वहीं वाराणसी की महिलाओं में भी गुस्सा है । इसको लेकर पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल सविता सिंह के नेतृत्व में महिलाओं के समूह ने सिगरा स्थित शहीद उद्यान पर हाथरस , बागपत और राजस्थान की बेटियों पर नरपशुओं की दरिंदगी पर अपना गुस्सा प्रकट करते हुए उन दरिन्दों के पुतले को प्रतीकात्मक फांसी दी । वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी से मांग किया कि ऐसी घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष दल बने और तुरंत न्याय की प्रकिया पूरी हो । पूर्वांचल महिला मंडल अध्यक्ष सविता सिंह की एक ही मांग है कि आज दिल्ली हाथरस राजस्थान और आज बागपत । बेटियां कही भी सुरक्षित नही है । सरकार को त्वरित न्याय की प्रक्रिया चालू करनी चाहिए और दोषियों को कड़ा दंड मिलना चाहिए जिसमें अविलंब उनको सजा का प्रावधान हो । फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर तुरंत सजा दी जाए ताकि अपराधियों के अंदर डर रहे । इस घटना के प्रति समाज में जिस तरह से गुस्सा आ रहा है वह सरकार की अदूरदर्शिता को दिखाता है । महिला व्यापारियों ने कहा कि हाथरस की घटना को जिस तरह पुलिस ने छुपाया वह अति अशोभनीय और निंदनीय है। वाराणसी व्यापार मंडल तथा पूर्वांचल महिला मंडल इसकी घोर निंदा करता है तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग करता है। इस रोष प्रदर्शन में वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री प्रमोद अग्रहरि, बबलू, पूर्वांचल महिला मंडल अध्यक्ष सविता सिंह, गुड़िया केसरी, रजनी देवी, राजनी देसाई ,चांदनी, हुमा बानो निर्मला देवी तथा मीना कुमारी सम्मिलित रहीं।
No comments:
Post a Comment