#IIN
Dharmendr Seth jaunpur
*थाना जलालपुर पुलिस को मिली सफलता यात्रा के दौरान महिला की गले से सोने की चेन चोरी करने वाली महिला अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से सोने की चेन ( कीमती 25000/-) बरामद*
राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जलालपुर ओमनारायण सिंह मय हमराह द्वारा प्रातः घटित मुकदमा वादिनी अपने पति सन्तोष सिंह निवासी ग्राम बन्दीपुर सिरकोनी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर जो आटो रिक्शा से सिरकोनी से जलालपुर जा रही थी कि किसी अज्ञात महिला द्वारा गले से सोने की चैन खोलकर चुरा लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में वादिनी की तहरीर पर मु0अ0सं0 197/2020 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष जलालपुर मय हमराह को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक संदिग्ध लड़की सिरकोनी से कछगांव रोड पर खड़ी है तथा कही जाने के फिराक में है,सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कछगांव रोड पर पहुचें जहा वादिनी मुकदमा तथा उनके पति द्वारा उक्त लड़की को पहचान लिया गया कि यही वो लड़की है जो हमारे साथ यात्रा कर रही थी, जिसे समय करीब 14.00 बजे अभियुक्ता को पकड़ लिया गया,जिसके कब्जे से लगभग 5 ग्राम पीली धातु (सोना) चैन बरामद हुई जिसकी पहचान वादिनी मुकदमा द्वारा की गयी ।बरामद चैन की कीमत लगभग 25000/- पच्चीस हजार रूपया है । अभियुक्ता के गैंग तथा अपराध के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्ता*
1. रीमा (काल्पनिक ) पुत्री राजेन्द्र निवासी ग्राम करजहां /हजाम इटौरा थाना मइल जनपद देवरिया । हाल पता मछली शहर कस्बा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
*बरामदगी*
1. एक अदद पीली धातु (सोने की चैन) कीमत करीब 22000/-
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. श्री ओमनारायण सिंह थानाध्यक्ष थाना जलालपुर जौनपुर ।
2. उ0नि0 संजय सिंह थाना जलालपुर जनपद जौनपुर ।
3. उ0नि0 रामबालक थाना जलालपुर जौनपुर ।
4. उ0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता थाना जलालपुर जनपद जौनपुर ।
5. हे0का0 अनिल कुमार का0 शरद प्रसाद , का0 अजय कुमार राव , का0 दीपक कुमार व म0का0 निधि सिंह , व नेहा सिंह थाना जलालपुर जनपद जौनपुर ।
Dharmendr Seth jaunpur
*थाना जलालपुर पुलिस को मिली सफलता यात्रा के दौरान महिला की गले से सोने की चेन चोरी करने वाली महिला अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से सोने की चेन ( कीमती 25000/-) बरामद*
राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जलालपुर ओमनारायण सिंह मय हमराह द्वारा प्रातः घटित मुकदमा वादिनी अपने पति सन्तोष सिंह निवासी ग्राम बन्दीपुर सिरकोनी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर जो आटो रिक्शा से सिरकोनी से जलालपुर जा रही थी कि किसी अज्ञात महिला द्वारा गले से सोने की चैन खोलकर चुरा लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में वादिनी की तहरीर पर मु0अ0सं0 197/2020 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष जलालपुर मय हमराह को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक संदिग्ध लड़की सिरकोनी से कछगांव रोड पर खड़ी है तथा कही जाने के फिराक में है,सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कछगांव रोड पर पहुचें जहा वादिनी मुकदमा तथा उनके पति द्वारा उक्त लड़की को पहचान लिया गया कि यही वो लड़की है जो हमारे साथ यात्रा कर रही थी, जिसे समय करीब 14.00 बजे अभियुक्ता को पकड़ लिया गया,जिसके कब्जे से लगभग 5 ग्राम पीली धातु (सोना) चैन बरामद हुई जिसकी पहचान वादिनी मुकदमा द्वारा की गयी ।बरामद चैन की कीमत लगभग 25000/- पच्चीस हजार रूपया है । अभियुक्ता के गैंग तथा अपराध के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्ता*
1. रीमा (काल्पनिक ) पुत्री राजेन्द्र निवासी ग्राम करजहां /हजाम इटौरा थाना मइल जनपद देवरिया । हाल पता मछली शहर कस्बा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
*बरामदगी*
1. एक अदद पीली धातु (सोने की चैन) कीमत करीब 22000/-
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. श्री ओमनारायण सिंह थानाध्यक्ष थाना जलालपुर जौनपुर ।
2. उ0नि0 संजय सिंह थाना जलालपुर जनपद जौनपुर ।
3. उ0नि0 रामबालक थाना जलालपुर जौनपुर ।
4. उ0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता थाना जलालपुर जनपद जौनपुर ।
5. हे0का0 अनिल कुमार का0 शरद प्रसाद , का0 अजय कुमार राव , का0 दीपक कुमार व म0का0 निधि सिंह , व नेहा सिंह थाना जलालपुर जनपद जौनपुर ।
No comments:
Post a Comment