Dharmendr Seth
नगर पालिका परिषद में कूड़े के कंटेनरों की कमी! पुराने कंटेनर टूट गए !नए कब आएंगे, पता नहीं!
जौनपुर ,नगर पालिका परिषद जौनपुर में सफाई अभियान को लेकर के दिखावटी तौर पर भले ही कार्य किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिलती है !यदि मुख्य मार्ग को छोड़ दिया जाए तो अगल-बगल के मोहल्लों में कूड़ो का अंबार लगा हुआ है! जिसमें से दुर्गन्ध और बदबू के साथ-साथ संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बराबर बना रहता है! आवागमन के मार्गों के बगल में ही कूड़ो का अंबार होता है मगर उसको देखने की फुर्सत नगर पालिका के वार्ड मेंबरों को, न सफाई कर्मी को, नाही सफाई नायकों को होती है !ध्यान आकर्षण कराने पर एक दूसरे के ऊपर दोषारोपण करके अपनी जिम्मेदारी दूसरे के ऊपर ठोकते हुए पल्ला झाड़ ने की प्रक्रिया चली आ रही है ,जिसका खामियाजा वहां के निवासी भुगतने को मजबूर है !नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया टंडन जी का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है !वह कम से कम एक बार ऐसे गली मोहल्लों का भी अवलोकन करें जहां के लोग इस तरह की गंदगी से रोजाना दो-चार हो रहे हैं !कूड़ा एकत्र करने के लिए जो कंटेनर रखे भी गए थे वह भी हटा दिए गए हैं! मुख्य मार्गों पर जो स्टील के टैंक रखे गए हैं उनकी भी दुर्गति सरेआम हर आवागमन करने वाला इंसान देख रहा है इसके लिए लोग नगर पालिका प्रशासन को कोस रहे हैं!
No comments:
Post a Comment