*जगह-जगह लगे हैं कूड़े के ढेर, उठ रही दुर्गन्ध से जीना मुहाल*
*गंदगी के ढेर में पनप रहे मच्छर, फैल रही हैं बीमारियां*
सीतापुर-
एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को स्वच्छ बनाने को प्रयासरत है, वहीं यहां जिम्मेदार सरकारी कार्यालयाें के बाहर लगे गंदगी के ढेर को भी नहीं हटवा पा रहे, जिससे सरकारी कार्यालयों में आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिला सेवायोजन कार्यालय खैराबाद
सीतापुर तहसील परिसर के जगह-जगह कूडे़ का ढेर लगे नजर आए। वहां से ठीक कुछ दूर कूडे़ के ढेर लगे थे, कई जगहों पर चाय के गिलास व चाट के पत्तल फैले हुए दिखाई पड़े। इसी तरह के बाहर भी कूड़े के ढेर लगे थे, जिससे उठ रही दुर्गंध के कारण उधर से निकलना भी दूभर हो रहा है।
सेवायोजन कार्यालय के निकट स्थित दक्षिणमुख पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर भी है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या श्रद्धालु भक्त आते हैं, मंदिर के पुजारी माया प्रकाश मिश्रा ने बताया कि सेवायोजन कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने लगने वाले चाट पकौड़ी के ठेले वाले गंदगी में और इजाफा कर रहे हैं | चाट के झूठे पत्ते व प्लास्टिक के गिलास यह ठेले वाले हटाते ही नहीं है, जबकि कार्यालय का सफाई कर्मी केवल परिसर के अंदर ही सफाई करता है | यहां के निवासियों ने सफाई की मांग की है |
*शरद कपूर*
*सीतापुर*
No comments:
Post a Comment