श्रवण सेठी
मेदिनीनगर (झारखंड)
शराब के नशे में युवक नाले में गिरा, डूबने से मौत हो गई
शनिवार को घर से निकला, पर फिर रातभर वापस नहीं आया युवक
छत्तरपुर थाना क्षेत्र के हेसला गांव में एक युवक की नाले में डूबने से मौत हो गई। घटना के वक्त युवक शराब के नशे में था। घटना शनिवार देर रात की है। लोगों ने रविवार को उसका शव नाले से बरामद किया। हादसा युवक के घर के बिल्कुल पास ही हुआ। मगर रात होने की वजह से इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया।
युवक की पहचान संजय यादव (30) के रूप में की गई। वो हेसला गांव का ही रहने वाला था। परिजन के अनुसार, संजय अक्सर शराब के नशे में रहता था। शनिवार को घर से निकला पर फिर रातभर वापस नहीं आया। संजय अक्सर ही ऐसा करता था। इसलिए परिजन ने इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। रविवार सुबह जब लोग नाले की ओर पहुंचे तो देखा संजय का शव पड़ा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
No comments:
Post a Comment