*मल्हनी उपचुनाव में पहुंचे मछली शहर के नेता*
रिपोर्ट -नसीम अहमद,शोहरत अली,
जौनपुर ।मल्हनी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए मछली शहर के युवा नेताओं में से अजमत राईन अबू जैद अंसारी वहीं दूसरी तरफ मछली शहर के चेयरमैन पति महमूद आलम व सभासद ऑन मोहम्मद जी भी सपा प्रत्याशी लकी यादव के लिए मल्हनी में जनसंपर्क किया।
No comments:
Post a Comment