*बीकापुर तहसील क्षेत्र अंधेरे में निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारीयो का हड़ताल*
*Dr.S.K.Maurya*
*आइडियल इंडिया न्यूज़*
*बीकापुर अयोध्या*
बीकापुर तहसील क्षेत्र सभी विद्युत सब स्टेशनों पर विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद बीकापुर तहसील क्षेत्र के उपभोक्ता में हाहाकार मचा है और खून के आंसू रोने पर मजबूर हैं।
हालांकि प्रशासन द्वारा राजस्व निरीक्षकों तथा लेखपालों के साथ एक एक अमीन की ड्यूटी विद्युत उपकेन्द्रों पर लगाई गई है लेकिन ये राजस्व कर्मचारी विद्युत उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने में असमर्थ हैं। कल से लगातार तहसील क्षेत्र के लगभग सभी सब स्टेशन-33/11 विद्युत सब स्टेशन मंगारी, केला लाल खां, तारुन, गयासपुर क्षेत्र के हजारों गांवों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप है जिससे उपभोक्ता त्रस्त है और अपनी समस्या के निराकरण के लिए दर दर भटकने को मजबूर है। किसी भी अधिकारी का ध्यान इस दिशा में नही है।
विद्युत अधिकारी से लेकर कर्मचारी विद्युत विभाग के मुख्यालय पर जहां धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पर आज तहसील क्षेत्र के मंगारी, हैदरगंज, गयासपुर ,तारुन ,बीकापुर बिजली के संकट से बिलबिलाता नजर आया है और तहसील प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह से नाकाफी दिखी है।।
No comments:
Post a Comment