Krishn Kumar Mishra, Amit Kumar Tiwari
अंबेडकरनगर
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में हुई मारपीट में वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांव में सफी मोहम्मद व मोहम्मद सैय्यद अली के बीच आबादी की जमीन को लेकर वर्षों से विवाद है।
गत मंगलवार सुबह सफी मोहम्मद निर्माण करा रहे थे। मोहम्मद सैय्यद ने विरोध जताया। मारपीट में वृद्ध सफी मोहम्मद की मौत हो गई थी। पुलिस ने अख्तरुल निशा की तहरीर पर एक महिला समेत चार आरोपितों पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। रात में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित गांव में है। उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव व सिपाही आशीष पांडेय, रोहित कुमार ने आरोपी सैय्यद व सरवर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment