Dr Pramod vachaspati
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा किया गया करोना योद्धाओं का सम्मान
जौनपुर
जनपद अंतर्गत करोना महामारी के लाक डाउन पीरियड में अपनी जान की परवाह न करके करोना संक्रमित मरीजों का इलाज , व उनकी देखभाल करने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले कुछ चिकित्सा अधिकारियों का सम्मान आयुर्वेद यूनानी कार्यालय परिसर में किया गया! इस क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर कमल रंजन ,डॉ संजय कुमार दुबे चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भगवान पुर, डॉ अमरेंद्र कुमार करनौली मुगरा बादशाहपुर ,डॉ विजेंद्र प्रताप सिंह नगर जौनपुर, डॉ प्रवीण कुमार यादव शाहगंज, को "करोना योद्धा सम्मान पत्र' एवं स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया गया!
इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर कमल रंजन ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि करोना योद्धाओं का इस तरह सम्मान करके उत्साहवर्धन करना एक पुनीत और सराहनीय कार्य है! इससे इन चिकित्सकों के अंदर भविष्य में जनहित के लिए और भी उत्साह पूर्वक कार्य करने का जज्बा पैदा होगा
! इसके लिए उन्होंने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद एवं साधुवाद दिया ! इस अवसर पर डॉ राजीव जायसवाल ,डॉ प्रदीप चंद्र, डॉ विमल सेठ ,डा लाल बहादुर डा श्रीमती शक्ति सिंह, डॉ आशा पटेल सहित अनेक चिकित्सक व स्टाफ से लोग उपस्थित रहे!

वीडियो देखें,
No comments:
Post a Comment