Sanjay Chaturvedi and Shri Dhar Tiwari
ठाणे
मशहूर दिवंगत अभिनेत्री नूतन के मुंबई के ठाणे स्थित बंगले में हुई डकैती के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक कुल दो आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बुधवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ठाणे के वितावा इलाके में जाल बिछाया और आरोपित गणपत को धर दबोचा। कुछ दिनों पहले पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपित संजय भंडारी को गिरफ्तार किया था। तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि यह घटना आठ माह पहले हुई थी। मुंब्रा के पारसिक हिल इलाके के बंगले पर तैनात दो चौकीदारों पर तीन लोगों ने हमला किया था और वहां रखे नल और पाइप को उठा ले गए थे। इस दौरान घायल एक चौकीदार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बिल्कुल छोटी थीं, तभी उनकी दादी नूतन का देहांत हो गया था। प्रनूतन ने कहा था कि उन्हें लगता है कि उन्हें अपनी दादी से ईमानदारी सीखनी चाहिए। चूंकि उन्होंने अपनी दादी के बारे में यह बात सुन रखी है कि उनकी दादी का अपने काम के प्रति बहुत अधिक डेडिकेशन रहा है। वह काम को लेकर इतनी सजग थीं कि अपने काम के सामने वह कभी अपनी पर्सनल जिंदगी को हावी नहीं होने देती थीं। प्रनूतन बताती हैं कि उनकी फिल्म बंदिनी उन्हें हमेशा ही इंस्पायर करती रही है।
No comments:
Post a Comment