Santosh Agarhari and Vijay Agarwal
जौनपुर
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में सूडा मुख्यालय द्वारा आवंटित कार्य को समय से पूरा न करने, बार-बार चेतावनी के देने के बावजूद भ्रष्टाचार में लिप्त रहने सम्बन्धी मामले को गंभीरता से लेते हुए योजना की कन्सलटेन्ट कंपनी मेसर्स सरयू बाबू इंजीनियर्स इण्डिया प्रा0लि0 सूडा भवन लखनऊ ने मंगलवार को विकास दुबे को जिला समन्वयक (डी0सी0) पद से बर्खास्त कर दिया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी से अब विकास दुबे का कोई लेना-देना नही है। अतः शहरी आवास के सभी लाभार्थियों को सचेत किया जाता है कि यदि वे विकास दुबे से किसी प्रकार का लेन-देने करते हैं, तो उसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे। यह भी सचेत किया जाता है कि जिन-जिन लाभार्थियों को अभी हाल ही में द्वितीय किस्त की धनराशि प्राप्त हुई है, वे उस पैसे से अपने निर्माणाधीन आवास का कार्य पूर्ण करायें। किसी भी जे0ई0, सर्वेयर, दलाल, बिचैलियें को एक भी पैसे देने की आवश्यकता नही है।
No comments:
Post a Comment