Awdhesh Mishra jaunpur
*थाना खुटहन पुलिस ने दो ट्रक चावल और एक ट्रक खली गबन करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, कब्जे से 550000 रुपया बरामद-*
*दिनाक 7/10/20*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्वेक्षण में थाना खुटहन पुलिस द्वारा ट्रक से चावल का गबन करने वाले आरोपी को 550000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनांक 05.08.2020 को थाना खुटहन क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तिघरा से एक ट्रक चावल घटना के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 197/20 धारा 406 भादवि पंजीकृत किया गया था। थाना बदलापुर से एक ट्रक चावल गबन करने के संबंध में मु0अ0स0-130/20 धारा 420/406 भादवि तथा थाना सांगीपुर प्रतापगढ से एक ट्रक खली का गबन करने के संबंध में मु0अ0सं0 105/20 धारा 406 भादवि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में सम्बन्धित अभियुक्त सुशील तिवारी पुत्र गुरु प्रसाद तिवारी ग्राम एकडल्ला थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर का नाम प्रकाश में आया । थाना खुटहन पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त सुशील तिवारी को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से 550000 रुपये बरामद किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.सुशील तिवारी पुत्र गुरु प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम एकडल्ला थाना जैदपुर अम्बेडकर नगर।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-197/20 धारा-406 भादवि थाना खुटहन जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-130/20 धारा 420/406 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-105/20 धारा 406 भादवि थाना सांगीपुर प्रतापगढ।
*बरामदगी का विवरण–*
1.अभियुक्त के कब्जे से गबन किये गये चावल व खली के विक्रय का 550000 रुपया नगद ।
*गिरफ्तारी टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 संतराम यादव, थाना खुटहन जौनपुर।
2.हे0का0 हरिन्द्र यादव, थाना खुटहन जौनपुर।
3.का0गिरीश यादव,थाना खुटहन जौनपुर।
No comments:
Post a Comment