Dr H C Yadav M Shahar jaunpur
दिनांक-26.10.2020
थाना सिकरारा, जौनपुर।
थाना सिकरारा पुलिस ने आचार संहिता का उलंघन करने वाले 06 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर 03 मोटरसाइकिलों को किया जब्त-
जनपद जौनपुर में आगामी विधान सभा मल्हनी उप चुनाव के दृष्टिगत चुनाव आचार सहिंता के अनुपालन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम
में दिनांक 25/10/2020 को थानाध्यक्ष सिकरारा मय पुलिस फोर्स द्वारा सिकरारा शेरबा बाजार के पास एकत्रित लोगो को चेक किया गया तथा चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिलों पर धनन्जय सिंह का स्टीकर लगने व चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन करने के कारण 03 मोटरसाइकिल कब्जा पुलिस मे लिया गया, जिसके के आधार पर 06 लोगों के विरुद्ध मु0अ0सं0 239/20 धारा 171F/188 भादवि व 133 लोकप्रतिनिधित्व अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जी रही है ।
में दिनांक 25/10/2020 को थानाध्यक्ष सिकरारा मय पुलिस फोर्स द्वारा सिकरारा शेरबा बाजार के पास एकत्रित लोगो को चेक किया गया तथा चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिलों पर धनन्जय सिंह का स्टीकर लगने व चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन करने के कारण 03 मोटरसाइकिल कब्जा पुलिस मे लिया गया, जिसके के आधार पर 06 लोगों के विरुद्ध मु0अ0सं0 239/20 धारा 171F/188 भादवि व 133 लोकप्रतिनिधित्व अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जी रही है ।
बरामद वाहन का विवरण -
1. UP62BB8145 सुपर स्पलैण्डर
2.UP62AN8581 HF डिल्कस
3.UP62BJ9227 पल्सर
No comments:
Post a Comment