#IIN
Dr. Shashank Shekhar Mishra
Dr. Shashank Shekhar Mishra
लखनऊ
अन्तरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के नौ सदस्याें को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की टीम ने उनके कब्जे से लगभग 11.388 कुन्टल गांजा बरामद किया गया है। गांजा का मूल्य लगभग 2.75 करोड़ रुपये है। ये गिरोह विशाखापट्टनम् से ऑपरेट हो रहा था।
पिछले कई दिनों से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थीं। इस सम्बन्ध में प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से एसटीएफ की विभिन्न टीमों/ इकाईयों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि विशाखापट्टनम् आन्ध्र प्रदेश राज्य से अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेप जनपद प्रयागराज आने वाली है। जिसकी डिलवरी थाना क्षेत्र नैनी में किसी को होनी है। इस सूचना पर एसटीएफ मुख्यालय टीम के उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उनि पंकज सिंह, मुआ जावेद सिद्दीकी, मुआ कवीन्द्र साहनी, मुख्य आरक्षी चन्द्र प्रकाश मिश्र, आरक्षी मृत्युन्जय सिंह, आरक्षी चालक उपेन्द्र नाथ त्रिपाठी की एक टीम गठित कर एनसीबी लखनऊ को साथ लेकर कार्यवाही करने के उद्देश्य से जनपद प्रयागराज भेजी गई। थाना क्षेत्र नैनी पहुंच कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान से टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment