#IIN
Girish Chandra Yadav
चिरैयाकोट मऊ
थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव के इलाहाबाद बैंक के पास रविवार की शाम पांच बजे मोटरसाइकिल व टेंपो की टक्कर में गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के लिए मऊ से जिला अस्पताल आजमगढ़ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। महिला की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। 40 वर्षीय रीता रानीपुर थाना क्षेत्र के मठिया फत्तहपुर गांव की रहने वाली थी। महिला अपने पति व पुत्री के साथ चिरैयाकोट बा•ार खरीदारी करने आरी थी। अभी वह थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव के इलाहाबाद बैंक के पास पहुंची थी कि बैंक से सटी सड़क से एक टेंपो अचानक सड़क पर आ गया। इससे मोटरसाइकिल व टेंपो में टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल से महिला सड़क पर गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे घायल अवस्था में चिरैयाकोट अस्पताल ले आए। महिला की गंभीर हालत देख डॉक्टर ने उन्हें •ालिा अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी महिला को रेफर कर दिया गया। परिजन आजमगढ़ किसी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में पति बंसराज व पुत्री को भी हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद टेंपो चालक टेंपो लेकर फरार हो गया।
Girish Chandra Yadav
चिरैयाकोट मऊ
थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव के इलाहाबाद बैंक के पास रविवार की शाम पांच बजे मोटरसाइकिल व टेंपो की टक्कर में गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के लिए मऊ से जिला अस्पताल आजमगढ़ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। महिला की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। 40 वर्षीय रीता रानीपुर थाना क्षेत्र के मठिया फत्तहपुर गांव की रहने वाली थी। महिला अपने पति व पुत्री के साथ चिरैयाकोट बा•ार खरीदारी करने आरी थी। अभी वह थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव के इलाहाबाद बैंक के पास पहुंची थी कि बैंक से सटी सड़क से एक टेंपो अचानक सड़क पर आ गया। इससे मोटरसाइकिल व टेंपो में टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल से महिला सड़क पर गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे घायल अवस्था में चिरैयाकोट अस्पताल ले आए। महिला की गंभीर हालत देख डॉक्टर ने उन्हें •ालिा अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी महिला को रेफर कर दिया गया। परिजन आजमगढ़ किसी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में पति बंसराज व पुत्री को भी हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद टेंपो चालक टेंपो लेकर फरार हो गया।
No comments:
Post a Comment