Dr.U.S. Bhagat
वाराणसी
अपना दल कार्यकर्ताओ ने जनसमस्याओ के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया और अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) को मांगपत्र सम्बंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। मांगपत्र में मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षानीति जिसका कुल उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को कार्पोरेट घरानों को सौपना है जो विशुद्ध रूप से बहुसंख्यक आबादी को गरीब मजदूर बनाने की दीर्घकालीन योजना है का उल्लेख किया गया है। धरनारत अपना दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस शिक्षानीति के परिणाम स्वरुप फिर से बढ़ई का बेटा बढ़ई, लोहार का बेटा लोहार, किसान का बेटा किसान और राजा का बेटा राजा बनेगा। अपना दल का मानना है कि नई शिक्षा नीति मानसिक गुलामी और समाजिक दासता का सूत्रपात होगा, इसलिए अपना दल नई शिक्षा नीति का पुरजोर विरोध करता है। इसके अलावा लाकडाउन काल के दौरान बिजली के बिल और प्राईवेट विद्यालय की फीस मांफ करने की भी मांग की गई । धरना व ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अपना दल के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द मौर्य, रामदुलार एडवोकेट,गौरीशंकर पटेल,जियुत लाल पटेल,श्यामनारायन पटेल,जयप्रकाश पटेल,मनोज एडवोकेट,अजय वर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता, पदाधिकारी लोग उपस्थिति थे।
No comments:
Post a Comment