Zainab Aqil Khan
लखनऊ
हरदोई के जिला पंचायत सदस्य व रेलवे ठेकेदार तथा 50 हजार के इनामिया सुरेंद्र कालिया को कोलकाता से पुलिस राजधानी लेकर आएगी। लखनऊ पुलिस रविवार को कोलकाता पहुंच गई। सोमवार को पुलिस की ओर से न्यायालय में आरोपित कालिया को रिमांड पर देने की अर्जी दी जाएगी।
डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा के मुताबिक, आरोपित को राजधानी लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लखनऊ पुलिस ने रविवार को कोलकाता पुलिस से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस की ओर से आरोपित पर घोषित 50 हजार के इनाम व उसके अपराधिक इतिहास का ब्यौरा कोलकाता पुलिस को दिया गया है।
रविवार को छुट्टी होने के कारण पुलिस टीम आगे की प्रक्रिया नहीं कर पाई। माना जा रहा है कि सोमवार को न्यायालय में अर्जी देकर आरोपित को रिमांड पर लखनऊ लाने की अनुमति मांगी जाएगी। गौरतलब है कि सुरेंद्र कालिया ने आलमबाग में खुद पर साजिश के तहत जानलेवा हमला कराया था। इस मामले में पुलिस ने कालिया के साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
No comments:
Post a Comment