Dr. Shashank Shekhar Mishra
लखनऊ
पूर्व मंत्री आजम खान की बहन निकहत अफलाक अब रिवर बैंक कॉलोनी में ही रहेंगी। उन्हें आवंटित आवास को निरस्त करने की नगर निगम की नोटिस बेकार साबित हो गई और अब नगर निगम शिकायती पत्र को खारिज करने जा रहा है। तीन दिन पहले नगर निगम टीम ने रिवर बैंक कॉलोनी में निकहत अफलाक को आवंटित आवास की जांच कराई तो वहां लोग रहते पाए गए। निकहत अफलाक भी आवास पर मौजूद थी। टीम ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर निकहत अफलाक का आवंटन निरस्त करने का मामला बन नहीं पा रहा है।
अपर नगर आयुक्त डा. अर्चना द्विवेदी का कहना है कि पूर्व की जांच में पाया गया था कि निकहत अफलाक आवंटित आवास पर रह नहीं रही हैं और इस आधार पर आवास आवंटन निरस्त करने का नोटिस उनके रामपुर आवास पर भेजा गया था। एक नोटिस रिवर बैंक आवास पर भी चस्पा की गई थी। निकहत अफलाक ने भी एक सप्ताह पहले ही नोटिस का जवाब भेजा था और आवास पर रहने की बात कही थी और कहा था कि वह इलाज के संबंध में अपने रिश्तेदार के यहां गईं थी। नगर निगम ने आवास की दोबारा जांच कराई तो निकहत अफलाक रिवर बैंक कॉलोनी में आवंटित आवास पर मौजूद मिली थीं। इसलिए शिकायती पत्र को खारिज कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment