अंबेडकरनगर
सांसद रितेश पांडेय ने इंग्लैंड की कैथरीना को अपनी जीवन संगिनी चुन लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद फेसबुक पर पोस्ट लिखकर दी। इसके बाद यह खबर दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही।
अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से बसपा सांसद रितेश पांडेय पूर्व में बसपा से ही विधायक भी रह चुके हैं। इनके पिता राकेश पांडेय भी अंबेडकरनगर से सांसद रह चुके हैं। सोमवार सुबह सांसद रितेश पांडेय ने इग्लैंड की कैथरीना के हाथ थामने का एलान कर अपने चाहने वालों को चौंका दिया। फेसबुक पर पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, आप सभी के साथ यह शुभ समाचार साझा करते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि कैथरीना और मैंने जीवनसाथी के रूप में आगे की यात्रा साथ पूरी करने का निर्णय लिया है। हम दोनों ने यह निर्णय अपने परिवारों के बड़ों एवं अभिभावकों के आशीर्वाद से लिया है। कैथरीना और मैं एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं और यह महसूस करते हैं कि हमारा साथ हमारे कल्याण एवं लक्ष्य के लिए अच्छा है।
No comments:
Post a Comment