#IIN
अबुल बशर आज़मी
सरायमीर आज़मगढ़
14/09/2020
गांव के कुछ लोगों के विरुद्ध मां ने लगाया पुत्र के अपहरण का आरोप
वीडियो देखें👉👉👉👉
सरायमीर थाना क्षेत्र राजापुर सिकरौर निवासनी श्रीमती सुफियाना पत्नी मो० अकरम ने थाने में लिखित तहरीर दिया है कि मेरा पुत्र ग़ालिब पुत्र मो० अकरम 11 सितम्बर 2020 को सुबह 09 बजे घर से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए घर से आज़मगढ़ केलिए निकला था साथ मे पड़ोसी जितेंद्र पुत्र फिरतु भी गया था जब शाम तक वापस नहीं आया तो उसके मोबाइल नम्बर पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन स्विच ऑफ आरहा है जिसकी काफी तलाश करने पर कहीं पता नहीं चला.14 सितम्बर 2020 तक घर वापस नहीं आया है। 18 दिन पहले गांव के ही विनय पुत्र अशोक,मुकेश पुत्र आसरे,झिनकू पुत्र आसरे से झगड़ा और मार पीट हुई थी जिसमे उपरोक्त लोगों ने धमकी दिया था जिससे सुफियाना को आशंका है कि इन्हीं लोगों ने मेरे पुत्र का अपहरण किया है.अगर समय रहतेbi कार्यवाही नही की गयी तो हत्या की आशंका जताई है.
थाने में तहरीर देकर श्रीमती सुफियाना ने न्याय की गुहार की है.
अबुल बशर आज़मी
सरायमीर आज़मगढ़
14/09/2020
वीडियो देखें👉👉👉👉
सरायमीर थाना क्षेत्र राजापुर सिकरौर निवासनी श्रीमती सुफियाना पत्नी मो० अकरम ने थाने में लिखित तहरीर दिया है कि मेरा पुत्र ग़ालिब पुत्र मो० अकरम 11 सितम्बर 2020 को सुबह 09 बजे घर से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए घर से आज़मगढ़ केलिए निकला था साथ मे पड़ोसी जितेंद्र पुत्र फिरतु भी गया था जब शाम तक वापस नहीं आया तो उसके मोबाइल नम्बर पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन स्विच ऑफ आरहा है जिसकी काफी तलाश करने पर कहीं पता नहीं चला.14 सितम्बर 2020 तक घर वापस नहीं आया है। 18 दिन पहले गांव के ही विनय पुत्र अशोक,मुकेश पुत्र आसरे,झिनकू पुत्र आसरे से झगड़ा और मार पीट हुई थी जिसमे उपरोक्त लोगों ने धमकी दिया था जिससे सुफियाना को आशंका है कि इन्हीं लोगों ने मेरे पुत्र का अपहरण किया है.अगर समय रहतेbi कार्यवाही नही की गयी तो हत्या की आशंका जताई है.
थाने में तहरीर देकर श्रीमती सुफियाना ने न्याय की गुहार की है.
No comments:
Post a Comment