#IIN
Bajarangbali Shah
*घर के बरामदे लगा मीटर का बोर्ड जलकर राख, बरामदे की दीवार फटी*
*खुटहन*
थाना क्षेत्र अंतर्गत राऊतपुर गॉव में मंगलवार की शाम को अचानक चमक गरज के साथ हुई तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती तथा एक बालिका झुलस गई। जिनका प्राथमिक उपचार एक निजी चिकित्सक के यहां हुआ। बरामदे में बैठे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आकाशीय विद्युत की तीव्रता अधिक होने के कारण घर के बरामदे में लगा विद्युत मीटर झुलसकर राख गया और बरामदे की दीवार फट गयी।
सियरावासी गॉव निवासी उमाकांत अपनी पत्नी मंजू देवी (32वर्ष) को लेकर रामनगर बाजार से होकर घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान तेज चमक गरज के साथ बारिश शुरू हो गयी। बारिश से बचने के लिए सियरावासी गॉव निवासी लालबहादुर तिवारी, चन्द्र प्रकाश दुबे व प्रशांत दुबे के साथ राऊतपुर गॉव निवासी शकल नाबिक के घर के बरामदे में बैठ गए।
No comments:
Post a Comment