#IIN
*रामपुर कलां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया को पकड़ा*
*पुलिस बदमाशों के मध्य हुई मुठभेड़ में बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष, बदमाश घायल*
सीतापुर- मुखबरी की सूचना पर गौ तरस्कर व गेंगस्टर का लंबे समय से फरार चल रहे इनामिया बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जवाबी पुलुसिया कार्यवाही में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया | पकड़ा गया बदमाश गौ तस्करी में 25 हजार का ईनामिया है जोकि वर्ष 2019 से वांछित था |
जनपद के थाना रामपुर कलां के ग्राम सरौत निवासी सहवान नामक बदमाश की पुलिस को लंबे अर्से से तलाश थी, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया था, सहवान गौ हत्या, गौ तरस्कर एवं गेंगस्टर में वांछित है | जिस पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था | रामपुर कलां थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ईनामिया बदमाश सहवान अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ गन्ने के खेत में कई गायों के काटने के लिए छिपा है | सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रामपुर कलां ने मय भारी पुलिस बल के बुधवार की भोर में चार बजे गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेर लिया, गन्ने में छिपे बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर खोल दिया | जिसमें थानाध्यक्ष रामपुर कलां को एक गोली उनकी बुलेटपूफ्र जैकेट के पिछले हिस्से को छूते हुए निकल गई, बदमाशों की गोली बारी के प्रतिउत्तर में पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दो अन्य बदमाश भागने में सफल रहे | गन्ने के खेत में ही सहवान व उसके साथी गौवंश का वध करने के प्रयास में थे, जिसे पुलिस दल ने विफल कर दिया | घायल बदमाश की पहचान सहवान निवासी ग्राम सरौत के रूप में हुई, जिसकी पुलिस 2019 से तलाश में लगी थी | घटना स्थल पर पुलिस को भारी मात्रा में कारतूस व अवैध तमंचे भी बरामद हुए हैं | पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है |
*शरद कपूर*
*सीतापुर*
*रामपुर कलां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया को पकड़ा*
*पुलिस बदमाशों के मध्य हुई मुठभेड़ में बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष, बदमाश घायल*
सीतापुर- मुखबरी की सूचना पर गौ तरस्कर व गेंगस्टर का लंबे समय से फरार चल रहे इनामिया बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जवाबी पुलुसिया कार्यवाही में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया | पकड़ा गया बदमाश गौ तस्करी में 25 हजार का ईनामिया है जोकि वर्ष 2019 से वांछित था |
जनपद के थाना रामपुर कलां के ग्राम सरौत निवासी सहवान नामक बदमाश की पुलिस को लंबे अर्से से तलाश थी, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया था, सहवान गौ हत्या, गौ तरस्कर एवं गेंगस्टर में वांछित है | जिस पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था | रामपुर कलां थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ईनामिया बदमाश सहवान अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ गन्ने के खेत में कई गायों के काटने के लिए छिपा है | सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रामपुर कलां ने मय भारी पुलिस बल के बुधवार की भोर में चार बजे गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेर लिया, गन्ने में छिपे बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर खोल दिया | जिसमें थानाध्यक्ष रामपुर कलां को एक गोली उनकी बुलेटपूफ्र जैकेट के पिछले हिस्से को छूते हुए निकल गई, बदमाशों की गोली बारी के प्रतिउत्तर में पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दो अन्य बदमाश भागने में सफल रहे | गन्ने के खेत में ही सहवान व उसके साथी गौवंश का वध करने के प्रयास में थे, जिसे पुलिस दल ने विफल कर दिया | घायल बदमाश की पहचान सहवान निवासी ग्राम सरौत के रूप में हुई, जिसकी पुलिस 2019 से तलाश में लगी थी | घटना स्थल पर पुलिस को भारी मात्रा में कारतूस व अवैध तमंचे भी बरामद हुए हैं | पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है |
*शरद कपूर*
*सीतापुर*
No comments:
Post a Comment