#IIN
*11 हजार वोल्टेज लाइन मारने से प्राइवेट लाइन मैन झुलसा*
संवाददाता-नसीम अहमद शोहरत अली
जौनपुर : महराजनगंज क्षेत्र के सहोदरपुर पवार हॉउस के प्राइवेट लाइन मैन हैदरपुर गांव निवासी भैयालाल विश्वकर्मा सट डाउन लेकर हैदरपुर के बाबा बालक दास आश्रम के पास पोल पर चढ़कर 11 हजार लाइट को सही कर रहे थे तभी अचानक 11 हजार बोल्टेज की सप्लाई आने से युवक झुलस गया।
मिली जानकारी के अनुसार इसके पूर्व भी इनके साथ ये हादसा हो गया था। जिसको लेकर पवार हाउस के कर्मचारियों व अधिकारियों के प्रति इनके परिवार वालो में काफी रोष है व परिवार बहुत दुखी है इस तरह से प्राइवेट लाइन मैन के साथ ऐसी घटनाये आये दिन घटती रहती है जो कहीं न कही प्राइवेट लाइन मैन के लिए बुरा संकेत होता रहता है और उनके इलाज का भी खर्च विद्दुत विभाग नही उठता जबकि ये लाइन मैन दिन रात निर्वाधित विद्युत सप्लाई के लिए लगे रहते है ।
*11 हजार वोल्टेज लाइन मारने से प्राइवेट लाइन मैन झुलसा*
संवाददाता-नसीम अहमद शोहरत अली
जौनपुर : महराजनगंज क्षेत्र के सहोदरपुर पवार हॉउस के प्राइवेट लाइन मैन हैदरपुर गांव निवासी भैयालाल विश्वकर्मा सट डाउन लेकर हैदरपुर के बाबा बालक दास आश्रम के पास पोल पर चढ़कर 11 हजार लाइट को सही कर रहे थे तभी अचानक 11 हजार बोल्टेज की सप्लाई आने से युवक झुलस गया।
मिली जानकारी के अनुसार इसके पूर्व भी इनके साथ ये हादसा हो गया था। जिसको लेकर पवार हाउस के कर्मचारियों व अधिकारियों के प्रति इनके परिवार वालो में काफी रोष है व परिवार बहुत दुखी है इस तरह से प्राइवेट लाइन मैन के साथ ऐसी घटनाये आये दिन घटती रहती है जो कहीं न कही प्राइवेट लाइन मैन के लिए बुरा संकेत होता रहता है और उनके इलाज का भी खर्च विद्दुत विभाग नही उठता जबकि ये लाइन मैन दिन रात निर्वाधित विद्युत सप्लाई के लिए लगे रहते है ।
No comments:
Post a Comment