#IIN
*जिले में कोरोना के कुनबे में बढ़ोतरी लगातार जारी, पर आमजनमास बेपरवाह*
सीतापुर- शरद कपूर
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में दस लाख पहुंचने की ओर अग्रसर है, साथ ही सीतापुर जनपद में भी लाख सावधानियों के बाद भी दिन ब दिन कोरोना पॉजटिव मरीजों की संख्या में बृद्धि अनवरत जारी है, बावजूद इसके बेपरवाह व लापरवाह आमजनमास बाजारों में ऐसे घूम टहल रहा है कि मानो कोरोना वायरस सीतापुर जिले में समाप्त हो गया है | लोगों द्वारा की जा लापरवाही का ही परिणाम है कि सीतापुर नगर क्षेत्र, बिसबाँ तहसील, मछरेहटा, परसेंडी, कमलापुर, पिसांवा, सिधौली, रामकोट एवं खैराबाद देहात क्षेत्र से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगा बना हुआ है |
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी व उनकी टीम द्वारा समय-समय पर कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का अनुसरण करने की अपील लगातार की जा रही है, साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हर सख्ती भी की जा रही है | बिना मास्क के बाहर निकलने पर चालान, वाहन पर क्षमता से अधिक सवारी पर रोक व चालान काटा जा रहा है | लेकिन जनता है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है |
बुधवार व गुरूवार को भी जनपद में एक साथ कई कोरोना पॉजटिव मरीज सामने आए, सीतापुर नगर में सिविल लाइन व प्रेम नगर मोहल्ले दो नए हॉट स्पाट घोषित कर सील किये गये | मेहरोत्रा ट्रांसपोर्ट के मालिक सहित कुल सात नवीन मरीज पॉजटिव मिले, कमलापुर क्षेत्र में एक छात्रा की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है तो बिसबाँ क्षेत्र में भी पॉजटिव मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है | यहां पर राकेश शाह की दो वर्षीय बेटी, मोहल्ला शंकरगंज निवासी पिपरमिंट तेल व्यापारी सूरज गुप्ता, मधु अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, कंचन मंगलानी एवं जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है |
जिले में अब तक कुल 115 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि एक्टिव केस की संख्या भी 50 का आंकड़ा छूने की ओर अग्रसर है | नवीन मिले मरीजों की पुष्टि जिला चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक वर्मा ने करते हुए समस्त जिला वासियों से और अधिक सावधान रहने की पुरजोश अपील की है |
*शरद कपूर*
*सीतापुर*
*जिले में कोरोना के कुनबे में बढ़ोतरी लगातार जारी, पर आमजनमास बेपरवाह*
सीतापुर- शरद कपूर
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में दस लाख पहुंचने की ओर अग्रसर है, साथ ही सीतापुर जनपद में भी लाख सावधानियों के बाद भी दिन ब दिन कोरोना पॉजटिव मरीजों की संख्या में बृद्धि अनवरत जारी है, बावजूद इसके बेपरवाह व लापरवाह आमजनमास बाजारों में ऐसे घूम टहल रहा है कि मानो कोरोना वायरस सीतापुर जिले में समाप्त हो गया है | लोगों द्वारा की जा लापरवाही का ही परिणाम है कि सीतापुर नगर क्षेत्र, बिसबाँ तहसील, मछरेहटा, परसेंडी, कमलापुर, पिसांवा, सिधौली, रामकोट एवं खैराबाद देहात क्षेत्र से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगा बना हुआ है |
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी व उनकी टीम द्वारा समय-समय पर कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का अनुसरण करने की अपील लगातार की जा रही है, साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हर सख्ती भी की जा रही है | बिना मास्क के बाहर निकलने पर चालान, वाहन पर क्षमता से अधिक सवारी पर रोक व चालान काटा जा रहा है | लेकिन जनता है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है |
बुधवार व गुरूवार को भी जनपद में एक साथ कई कोरोना पॉजटिव मरीज सामने आए, सीतापुर नगर में सिविल लाइन व प्रेम नगर मोहल्ले दो नए हॉट स्पाट घोषित कर सील किये गये | मेहरोत्रा ट्रांसपोर्ट के मालिक सहित कुल सात नवीन मरीज पॉजटिव मिले, कमलापुर क्षेत्र में एक छात्रा की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है तो बिसबाँ क्षेत्र में भी पॉजटिव मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है | यहां पर राकेश शाह की दो वर्षीय बेटी, मोहल्ला शंकरगंज निवासी पिपरमिंट तेल व्यापारी सूरज गुप्ता, मधु अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, कंचन मंगलानी एवं जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है |
जिले में अब तक कुल 115 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि एक्टिव केस की संख्या भी 50 का आंकड़ा छूने की ओर अग्रसर है | नवीन मिले मरीजों की पुष्टि जिला चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक वर्मा ने करते हुए समस्त जिला वासियों से और अधिक सावधान रहने की पुरजोश अपील की है |
*शरद कपूर*
*सीतापुर*
No comments:
Post a Comment